Ekta Singh

Add To collaction

लेखनी कहानी -12-Jan-2023

         सिसकती रात (आखिरी भाग)
        ************************
(अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत)
**************************************

अंजलि और निधि की इस कहानी में प्रतिदिन नए तथ्य सामने आ रहे है।

निधि पर पुलिस  ने अपना शिकंजा बनाया हुआ है।
समझ नहीं रहा कि ••••••••वास्तव में पुलिस अपनी नाकामयाबी को छुपा रही है या केस को एक नई- नई बातों में फसा रही है। 

अब तक हमारी दिल्ली पुलिस सड़कों पर कमरें तक कि छानबीन पूरी नहीं कर पाई??

निधि और अंजलि गरीबी में पली बसी ल़डकियों, जो जिंदगी की जद्दोजहद से लड़ रही थीं।
निधि उस जिंदगी में बहुत पहले से घुस चुकी थीं।
अंजलि शुरूआत कर रही थीं।

आजकल हमारी यंग जनरेशन जल्दी से शॉर्ट रास्तो धन कमाना चाहती हैं।
जिसका नतीज़ा हमेशा खतरनाक होता है।

ये कौन सा कल्चर हम फालो कर रहे है। जिधर शराब पीकर नए साल की शुरुआत हो रही है।
हमारा यूर्थ आजकल विदेशों की अच्छी नकल कर रहा है, "जबकि वह लोग हमारे कल्चर को फॉलो कर रहे हैं"।

यह सब क्या है निधि और अंजलि दोनों शराब पीकर स्कूटी चला रही थी?क्या इसमें उन दोनों की गलती बिल्कुल भी नहीं है??

माना हम सभी लोग पुलिस को और सरकार को दोषी बता रहे हैं। लेकिन क्या हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है कि हम अपना ध्यान रखें।
इस खौफनाक मौत के पीछे अंजलि खुद ही जिम्मेदार है उसे इतना पता होना चाहिए, कि शराब पीकर स्कूटी नहीं चलाते दुर्घटना होना तो स्वाभाविक है।

उधर कार में बैठे हुए वह लड़के जो शराब पीकर कार चला रहे थे। उनके ज़मीर ने उनको एक बार  भी नहीं धिक्कारा कि ••••••यह क्या कर रहे हो??

 जब उन्हें यह एहसास हो गया था कि कोई हमारी गाड़ी के नीचे हैं तो उसकी जान लेने पर इतने आतुर हो गए।

खुद को बचाने के लिए दूसरे की जान लेनी जरूरी है ??बुरे कामों का हमेशा बुरा नतीजा होता है। दूसरों का बुरा चाहोगे तो आपका अपना भी बुरा होगा।

 गलत सोहबत का हमेशा बुरा ही अंजाम होता है। जो कि अंजलि के साथ हुआ।

यह सब बताने आपको पुलिस नहीं आएगी। आजकल के नौजवान एक बार भी अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचते, उन्हें सिर्फ अपनी मौज मस्ती ही चाहिए।
एक कहावत याद आती है ~~~" अब पछताए होत क्या चिड़िया चुग गई खेत"

उन माता-पिता पर क्या गुजरती है, यह एहसास भी उन बच्चों को नहीं है। 
यह सब देख कर बहुत शर्मिंदा होना पड़ता है।

************************************

                                                 
                                                   समाप्त 

 

   7
3 Comments

Gunjan Kamal

20-Jan-2023 04:55 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Varsha_Upadhyay

16-Jan-2023 08:34 PM

बहुत खूब

Reply

अदिति झा

15-Jan-2023 06:17 PM

Nice 👍🏼

Reply